Naatu Naatu Wins Oscars: ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद टीम ‘RRR’ ने कहा – शब्दों में बया नहीं कर सकते

Naatu Naatu Wins Oscars: ऑस्कर में राजामौली की RRR ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। फिल्म के पावर पैक डांस से भरे सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। अवॉर्ड जीतने पर टीम ‘RRR’ ने इसे अद्भुत क्षण बताया है।र 

ट्विट कर टीम RRR ने अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा कि हम धन्य हैं कि RRR फिल्म इंडिया की पहली फीचर फिल्म है जो बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में इंडिया के लिए पहला ऑस्कर जीती है। टीम RRR ने कहा कि इस क्षण को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इस पुरस्कार को दुनियाभर में अपने समर्थकों को समर्पित करते हैं। जय हिंद!

‘नाटू-नाटू’ ने रिहाना और लेडी गागा जैसे बड़े नामों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया है। म्यूजिशियन एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने टीम की तरफ से ऑस्कर के स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। नाटू-नाटू के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण इस समारोह में उपस्थित रहे । गौरतलब है कि ‘नाटू-नाटू’ ऑस्कर में ‘ऑरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में नॉमिनेटेड होने वाला पहला तेलुगू गीत है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles