बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में जेल गए आजम खां को परिवार समेत गुरुवार सुबह रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से आजम खां को सीतपुर जेल में शिफ्ट किया गया है
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने बुधवार को ही आला अफसरों को रिपोर्ट भेजी थी कि रामपुर जेल में आजम खान के रहने से कानून-व्यवस्था को खतरा हो सकता है।
मुकदमा विधायक अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा है। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने जनवरी 2019 में अब्दुल्ला पर धोखाधड़ी से दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, इसके लिए आजम खान और उनकी पत्नी ने शपथपत्र देकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर लिखाई थी। पुलिस ने अप्रैल 2019 में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। तभी से अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। सांसद आजम खान के खिलाफ अब तक करीब 80 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
आजम खान कल अपने परिवार के साथ एडीजे 6 धीरेंद्र कुमार की अदालत में पेश हुए थे। बता दें कि न्यायालय ने इससे पहले आजम खान उनकी पत्नी विधायक तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कई मामलों में अरेस्ट वारंट जारी किया था। रामपुर की विशेष अदालत ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह को 2 मार्च के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था, जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से उन्हें सीतापुर के जेल शिफ्ट किया गया है।
आजम खान के अदालत में सरेंडर के दौरान कोर्ट में पेश होने के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में एसपी समर्थक भी वहां मौजूद रहे। इससे पहले अदालत में गैर हाजिर रहने पर विशेष न्यायधीश एडीजे 6 की कोर्ट ने सांसद आजम खान, विधायक तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ 18 दिसंबर को धारा-82 के तहत कुर्की नोटिस देने का आदेश दिया था। पुलिस ने उनके रामपुर स्थित आवास पर दबिश दी, नहीं मिलने पर उनके घर के बाहर धारा-82 के तहत पुलिस ने तीन कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए थे। इसके अलावा रिक्शे पर माइक रखकर आजम खान की संपत्ति कुर्की की घोषणा भी रामपुर में कराई गई थी। ढोलक पर मुनादी भी कराई गई थी।