अब्बास अंसारी का नया ठिकाना कासगंज जेल, चित्रकूट से किया जा रहा ट्रांसफर

अब्बास अंसारी का नया ठिकाना कासगंज जेल, चित्रकूट से किया जा रहा ट्रांसफर
मुख़्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी का नया ठिकाना अब कासगंज जेल होगा। अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चित्रकूट जेल से आज सुबह 6:00 बजे विधायक अब्बास अंसारी को लेकर पुलिस रवाना हुई है। करीब 2:00 बजे तक पुलिस अब्बास अंसारी को लेकर कासगंज जेल पहुंचेगी।
दरअसल, जेल में पत्‍नी से मुलाकात का खेल प‍कड़े जाने के बाद अब्बास अंसारी की जेल बदली हो रही है। शासन ने मंगलवार को ही जिला कारागार रगौली से कासगंज जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया था। आदेश आने पर कल से ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया था। बुधवार को अब्बास को शिफ्ट किया जा रहा है। रास्‍ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, एटा बॉर्डर से पुलिस की टीम काफिले को रिसीव कर कासगंज जेल लेकर पहुंचेगी। जिला जेल में सुरक्षा की दृष्टि से हाई सिक्योरिटी बैरक में अब्बास अंसारी को रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि कासगंज जेल में इससे पहले भी कई माफिया डॉन शिफ्ट होकर दूसरी जेलों से आ चुके हैं।
Previous articleNIA Raids: ISIS समर्थकों की तलाश में NIA का एक्शन; केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में 60 से ज्यादा जगहों पर रेड
Next articleLife Mission Scam Case: केरल के CM के पूर्व चीफ सेक्रेट्री को ED ने किया अरेस्ट, तीन दिन तक हुई थी पूछताछ