Abdul Rehman Makki: अब्दुल रहमान मक्की अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित, 26/11 का है मास्टरमाइंड

Abdul Rehman Makki: अब्दुल रहमान मक्की अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित, 26/11 का है मास्टरमाइंड

पाकिस्तान के अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है। चीन की तरफ से रोक हटाने के बाद UNSC ने लश्कर के मक्की को ISIL (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आतंवादी की लिस्ट में डाल दिया है।

जिस समिति के तहत मक्‍की को बैन किया गया है, उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 समिति के तौर पर भी जाना जाता है। गौरतलब है कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेता को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का भारत के प्रयास पर पिछले साल चीन ने अडंगा लगाया था। चीन की  इस कोशिश के बाद भारत ने कड़ी आपत्ति भी ब्यक्त की थी।

भारत और अमेरिका पहले ही मक्की (Abdul Rehman Makki) को अपने डोमेस्टिक लॉ के तहत आतंकी के रूप में सूचीबद्ध कर चुके हैं। मालूम हो कि मक्की आतंकी संगठनों के लिए फंडिंग, उनमें नवजवानों की भर्ती करने और उन्हें हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में वारदातों की योजना बनाने में संलिप्त रहा है।

Previous articleRahul Gandhi Security Breach: राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध, संदिग्ध ने की गले लगने की कोशिश
Next articleKashmir News: बडगाम इलाके में 2 आतंकी मार गिराए गए, सर्च अभियान जारी