नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन वर्धामान की वतन वापसी हो गई है. 60 घंटे के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार शुक्रवार की रात 9.22 बजे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धामान को भारत को सौंप दिया. इस दौरान अटारी बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के सीनियर अफसरों और बीएसएफ ने वीरता का प्रदर्शन करने वाले पायलट अभिनंदन को रिसीव किया.
अभिनंदन के वाघा सीमा के रास्ते आने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग सुबह से ही जमे रहे. बीटिंग रीट्रिट रद्द किए जाने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग तिरंगे, ढोल-ताशे के अभिनंदन की एक झलक पाने के लिए खड़े थे. देश के कोने-कोने से लोग अभिनंदन की एक झलक पाने के लिए सीमा पर एकत्र हुए थे और ढोल बजा कर देश प्रेम के नारे लगा रहे थे.
इस दौरान एयर वाइस मार्शल आरजी के कपूर ने कहा कि वायुसेना के पायलट अभिनंदन को अभी-अभी हमें सौंपा गया है और हम उन्हें वापस पाकर खुश हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रात में बॉर्डर पर अभिनंदन के पहुंचने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी की गयी. प्रोसिज्योर के तहत अभिनंदन का मेडिकल चेकअप किया गया. इसके बाद अटारी बॉर्डर से अभिनंदन को सीधे अमृतसर एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से वह वायुसेना के विशेष विमान से उन्हें दिल्ली ले जाया गया.
आपको बता दें कि खुशी के इस माहौल में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. भारत के बीटिंग रीट्रीट समारोह कैंसल करने के बाद भी उसने दुनिया को दिखाने के लिए यह प्रोग्राम किया. इतना ही नहीं रीट्रीट समारोह खत्म होने के बाद भी उसने कागजी कार्रवाई के नाम पर घंटों की देरी की. पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से इस देरी का कारण बार-बार मेडिकल जांच बताया जा रहा था. हालांकि, इसकी असल वजह अभिनंदन की भारत वापसी से कुछ समय पहले ही सामने आ गई जब पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर का एक वीडियो जारी किया.
पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंपने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इसके बाद ही उन्हें सीमा पार करके स्वदेश जाने दिया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में 15 कट हैं, जो संकेत देते हैं कि इसे परोक्ष रूप से पाकिस्तानी रुख के अनुरूप करने के लिए इसमें बहुत काट-छांट की गई. दरअसल इस वीडियो को पाकिस्तान प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल करना चाहता था. लेकिन अब जब उसकी पोल खुल गई तो उसकी ओर से आधिकारिक ट्विवटर हैंडल से इस वीडियो को हटा दिया गया है.
पाकिस्तान सरकार ने स्थानीय समयानुसार रात साढे 8 बजे पायलट का वीडियो जारी किया. इस वीडियो में अभिनंदन ने बताया कि उसे कैसे पकड़ा गया. एक सूत्र ने कहा, ‘उनका वीडियो संदेश रिकॉर्ड करने से उसे भारत को सौंपने में देरी हुई.’