जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया. अभिषेक ने केवल 47 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. अपने दूसरे ही T20I मैच में अभिषेक शर्मा ने धुआंधार शतकीय पारी खेली, अभिषेक शर्मा ने केवल 46 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. अपनी पारी में अभिषेक ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. T20I में यह भारत की ओर से चौथा सबसे तेज शतक है. अपनी इस ऐतिहासिक पारी में अभिषेक ने अपने गुरु युवराज सिंह का वर्ल्डरिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी के दौरान स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले युवराज सिंह के नाम था. युवी ने 12 साल पहले 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान 57 रन सिर्फ स्पिनरों के खिलाफ बनाए थे.
Abhishek Sharma joins an elite list after a blistering knock in just his second T20I 🔥
More 👉 https://t.co/2vOPPsCr9M#ZIMvIND pic.twitter.com/dmZl0Ww8zu
— ICC (@ICC) July 7, 2024
साल 2012 में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में युवी ने 36 गेंद पर 72 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 54 रन सिर्फ स्पिनरों के खिलाफ ठोके थे. वहीं अब 12 साल के बाद अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 100 रनों की पारी खेली जिसमें 65 रन उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ ठोकने में सफलता हासिल की है, ऐसा कर अभिषेक ने युवराज सिंह को पछाड़ दिया है.
T20I में स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा, 65 रन, vs जिम्बाब्वे, 2024
युवराज सिंह, 57 रन vs पाकिस्तान, 2012
गायकवाड़, 55 रन, vs ऑस्ट्रेलिया, 2023
विराट कोहली, 54 रन vs अफगानिस्तान, 2022