यूपी की 13 सीटों पर पहले दो घंटे में करीब 10 फीसदी मतदान

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चतुर्थ चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है। प्रथम दो घंटे में 09.59 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लखीमपुर खीरी के निघासन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक 13 संसदीय क्षेत्रों एवं निघासन उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा-

शाहजहांपुर – 11.12 प्रतिशत

खीरी – 11.70 प्रतिशत

हरदोई- 09.30 प्रतिशत

मिश्रिख – 08.70 प्रतिशत

उन्नाव – 10.67 प्रतिशत

फर्रुखाबाद – 11.43 प्रतिशत

इटावा- 07.85 प्रतिशत

सुबह 9 बजे तक 6.46% हुआ मतदान, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

कन्नौज – 08.48 प्रतिशत

कानपुर – 08.10 प्रतिशत

अकबरपुर – 08.40 प्रतिशत

जालौन – 07.80 प्रतिशत

झांसी – 10.20 प्रतिशत

हमीरपुर – 10.40 प्रतिशत

निघासन उपचुनाव – 15 प्रतिशत

Previous articleसुबह 9 बजे तक 6.46% हुआ मतदान, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट
Next articleबक्सर के दो गांवों में आग से 150 घर खाक, 8 लोग समेत 10 मवेशी झुलसे