‘ABP-CVoter’ Survey: यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन मोदी मैजिक पर भारी

नई दिल्ली: टीवी चैनल एबीपी न्यूज ने यशवंत देशमुख की कंपनी सी-वोटर के साथ मिलकर पूरे देश में एक चुनाव पूर्व सर्वे कराया है. इस सर्वे में अगर हम केंद्र की सत्ता की राह यानी 80 सीटों वाले यूपी की बात करें, तो मोदी मैजिक पर अखिलेश और मायावती का गठजोड़ भारी पड़ने जा रहा है.

ये सर्वे चूंकि पहले किया गया है और प्रियंका गांधी के यूपी की सियासत में कूदने का ऐलान बुधवार को हुआ था. ऐसे में सर्वे कांग्रेस (यूपीए) को सूबे में बुरी तरह पराजित होने की बात भले कह रहा है, लेकिन अब शायद ही ऐसा होगा.

यूपी में ऐसा होगा सीटों का बंटवारा ?

प्रियंका गांधी फैक्टर के सामने आने से पहले किए गए सर्वे के मुताबिक बीजेपी को यूपी में 24 और अपना दल को 1 सीट मिलेगी. ये गठबंधन 2014 के चुनाव में 71+2 यानी 73 सीटें लाया था. वहीं, 2014 में 5+0 सीटें लाने वाली सपा और बसपा को गठबंधन के कारण 51 सीटें मिलेंगी.

ऐसे बंटेंगे वोट !

एबीपी न्यूज और सी-वोटर का सर्वे बता रहा है कि माया और अखिलेश के गठबंधन को 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, एनडीए को 42 और कांग्रेस नीत यूपीए को 12.7 फीसदी वोट मिलने की बात सर्वे में कही गई हैं.

किस क्षेत्र से किसे कितनी सीटें

पूर्वांचल (21 सीटें)

मुख्य सीटें वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर और बलिया
माया+अखिलेश = 15 सीटें
बीजेपी (एनडीए) = 06 सीटें
कांग्रेस (यूपीए) = 00 सीटें

मध्य यूपी और बुंदेलखंड (15 सीटें)

मुख्य सीटें इलाहाबाद, कानपुर, मैनपुरी और झांसी
माया+अखिलेश = 08 सीटें
बीजेपी (एनडीए) = 06 सीटें
कांग्रेस (यूपीए) = 01 सीट

पश्चिमी यूपी (26 सीटें)

मुख्य सीट आगरा, मेरठ, रामपुर और मुरादाबाद
माया+अखिलेश = 15 सीटें
बीजेपी (एनडीए) = 10 सीटें
कांग्रेस (यूपीए) = 01 सीट
 
अवध (18 सीटें)

मुख्य सीटें लखनऊ, रायबरेली, अमेठी और फैजाबाद
माया+अखिलेश = 13 सीटें
बीजेपी (एनडीए) = 03 सीटें
कांग्रेस (यूपीए) = 02 सीटें

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles