Youtube से गायब हुआ” द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” का ट्रेलर, अनुपम खेर ने ट्वीट कर की गुजारिश

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर यूट्यूब से शिकायत करते हुए लिखा है कि उनकी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर यूट्यूब पर हाइड कर दिया गया है.

इसका मतलब यह होता है कि अगर आप यूट्यूब पर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर लिखेंगे, तो आपको यूट्यूब पर उसका ट्रेलर नहीं दिखाई देगा.

The accidental prime minister- सोनिया ‘विलेन’, मनमोहन ‘मजबूर’, देखिए ट्रेलर

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से चर्चा में है. अनुपम खेर ने इस बात का संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि उनके ट्रेलर को छुपाया गया है. इस बारे में बताते हुए अनुपम खेर पर लिखा है, ‘प्यारे यूट्यूब, अगर आपकी वेबसाइट पर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर टाइप करेंगे तो मेरी फिल्म का ट्रेलर दिखाई नहीं देता या तो दिखाई भी देगा तो वह 50 वी पोजीशन पर होगा, जबकि हम कल नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे थे. कृपया सहायता करें.  नए वर्ष की शुभकामनाएंl 37 मिलीयन व्यूज हो गए हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर लांच किया गया. इस फिल्म में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है. यह फिल्म भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है. संजय बारू ने इसी नाम से यह किताब लिखी थी, जिस पर जमकर कोहराम मचा था. यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

पीएम मोदी की विदेश यात्रा मनमोहन से ज्यादा, लेकिन ‘खर्च’ फिर भी कम

ट्रेलर आने के बाद फिल्म के विरोध को लेकर अनुपम खेर का हाल ही में कहना था कि फिल्‍म का विरोध करने का कोई मतलब नहीं है. उन्‍होंने कहा था, ‘देखिए, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का जितना विरोध होगा, उतनी ही फिल्‍म को पब्लिसिटी मिलेगी. फिल्‍म की कहानी जिस किताब पर आधारित है, वो 2014 में आई थी. तब कोई विरोध क्‍यों नहीं किया गया.

अकेले मनमोहन ही नहीं, ये 7 पीएम भी थे ‘एक्सीडेंटल’

उन्‍होंने कहा, ‘हाल ही में राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उन्‍होंने बोला था। इसलिए मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अब फिल्‍म का विरोध कर रहे, लोगों को डांटना चाहिए क्‍योंकि वे गलत कर रहे हैं.

Previous articleजदयू विधायक राजू सिंह गिरफ्तार, न्यू ईयर पार्टी में महिला पर चलाई थी गोली
Next articleRRB JE Recruitment 2019: रेलवे में 13,487 पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू