दिसंबर में बंद हो जाएंगी ये सारी UPI ID, ऐसे बचा सकते हैं अपनी UPI ID

दिसंबर में बंद हो जाएंगी ये सारी UPI ID, ऐसे बचा सकते हैं अपनी UPI ID

आज के इस आधुनिक युग में ज्यादातर भारत के लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं, इसके जरिए चुटकियों में आप अपना पेमेंट कहीं से भी किसी को भी कर सकते है। लेकिन इसके साथ-साथ भारत सरकार भी UPI यूजर्स की सुरक्षा को लेकर हमेशा प्रयास करती रहती है ताकी यूजर्स को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, और इसी के कारण अब सरकार ने फैसला किया है कि वो भारत में इस्तेमाल हो रहे कुछ UPI ID को दिसंबर महीने में बंद करने जा रही है।

अगर आप भी UPI यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, और अगर आप इसे नजरअंदाज करते हैं तो शायद आपकी ID भी बंद हो सकती है।

दरअसल, NPCI ने Goole Pay, Paytm, PhonePe समेत सभी पेमेंट ऐप्स को UPI ID और नंबर को डीएक्टिवेट करने के लिए कहा है, और इस नए नियम के अनुसार केवल उन्हीं UPI ID को डीएक्टिवेट किया जाएगा जिनका इस्तेमाल पिछले एक साल से नहीं हुआ है। और इसके लिए NPCI ने थर्ड पार्टी ऐप प्रोडवाइडर और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को 31 दिसंबर 2023 तक का समय दिया है।

अगर आप अपनी UPI ID का इस्तेमाल लगातार करते आ रहें हैं तो आपको चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आपके UPI ID के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की जाएगी। लेकिन अगर आपकी UPI ID काफी लंबे समय से बंद है या इससे कोई लेनदेन नही हुआ है तो आपको सबसे पहले कोई लेनदेन करना होगा, वो भी उसी बंद पड़े UPI ID से, जिसके बाद आपकी UPI ID को एक्टिव मान लिया जाएगा।

UPI ID चेक करने के लिए आपको अपने पेमेंट ऐप में जाना होगा, जैसे Paytm , PhonePay, GooglePay , कुछ भी हो सकता है। ऐप में जाने के बाद आप अपने प्रोफाइल में जाइए जहां आपको अपना UPI ID दिख जाएगा। जिसके बाद आप आसानी से उसे एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Previous articleमध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, देखें सभी राज्यों के जीतने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट..
Next articleतेलंगाना में वायुसेना का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत