कभी कांग्रेस के करीबी रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और संजय राउत पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 1947 में भारत के बंटवारे का सपना मोहम्मद अली जिन्ना ने देखा था, और अब राहुल गांधी और संजय राउत उसी तरह का सपना देख रहे हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी के साथ रहते-रहते उनका “राहू” अब उद्धव ठाकरे के परिवार और शिवसेना (UBT) पर भी असर डालने लगा है.
राहुल-संजय मिलकर देश तोड़ने की साजिश कर रहे हैं?
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और संजय राउत मिलकर देश को बांटने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इन्हें यह एहसास हो गया है कि जनता इनके मंसूबों को समझ चुकी है और अब इन्हें समर्थन नहीं मिलेगा. इसीलिए वे एक और पाकिस्तान बनाने की फिराक में हैं, जिसमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
राहुल गांधी की वजह से खत्म हो रही कांग्रेस?
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की “दुकान” अब बंद होने वाली है. इसमें न तो अब कोई सौदा बचा है और न ही ग्राहक. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस हालत तक पहुंचाने के लिए राहुल गांधी ही जिम्मेदार हैं. अगर कांग्रेस को बचाना है तो राहुल गांधी को हटाना होगा.
राहुल को नहीं भारतीय संस्कृति और समाज की समझ?
प्रमोद कृष्णम ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति और समाज की समझ नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल की वजह से कांग्रेस हर चुनाव में हार रही है. उनके नेतृत्व में पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है और जनता उनसे दूर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस राहुल गांधी पर निर्भर रहेगी, तब तक पार्टी का अस्तित्व खतरे में रहेगा.