सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्यवाही जारी, ड्रोन से गिराए गए 7.5 KG मादक पदार्थ और हथियार जब्त

सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्यवाही जारी, ड्रोन से गिराए गए 7.5 KG मादक पदार्थ और हथियार जब्त

Today news hindi: पंजाब के फाजिल्का जनपद में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शनिवार यानी आज  सरहद पार से मादक  पदार्थों की तस्करी के एक और कोशिश को बर्बाद कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए 7.5 किलोग्राम हेरोइन और एक पिस्टल के अतिरिक्त अन्य सामान जब्त किया है। खेप उठाने आए तीन से चार संदिग्धों की हरकत देख सुरक्षाबल के जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे .

सूत्रों के मुताबिक, रात 12.05 बजे जवानों ने फाजिल्का से 13 किलोमीटर  दूर चुरीवाला चुस्ती गांव के पास पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय सीमा में एंट्री करने की आवाज सुनी। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने ड्रोन की दिशा में फायरिंग की, जो वापस पाकिस्तान चला गया।  सुरक्षाबल के जवानों को इलाके की तलाशी के दौरान उन्हें 3 पैकेट में 7.5 किलो हेरोइन प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त एक पिस्टल, दो मैगजीन और नौ एमएम के 50 कारतूस भी बरामद हुए हैं।

गौरतलब है कि फिरोजपुर के जोगिंदर मिलिट्री पोस्ट पर शुक्रवार रात 10 बजे सीमा सुरक्षा बल के  जवानों ने पाकिस्तान से आने वाले  संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी थी। कार्यवाही के दौरान BSF ने 5.56 एमएम इंसास राइफल से बॉर्डर बाड़ से 250 मीटर दूर ड्रोन की आवाज की ओर गोलीबारी की।

 

Previous articleगूगल के CEO सुंदर पिचाई को मिला पद्म भूषण सम्मान, बोले – “मैं जहां भी जाता हूं भारत को साथ ले जाता हूं”
Next articleइंडियन नेवी ने रचा इतिहास, पहली बार अग्निवीर स्कीम के तहत 341 महिला सैनिकों को नौसेना में किया शामिल