Wednesday, April 2, 2025

अब इस आरोप में कोरोना काल में हुई एक्टर एजाज खान की गिरफ्तारी, संगीन धाराओं में केस दर्ज

मुंबई, एंटरटेंनमेन्ट डेस्क। बिग बॉस कंटेस्टेंट और अभिनेता एजाज खान को अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एजाज को उनके घर से गिरफ्तार किया। अपने फेसबुक लाइव वीडियो के दौरान एजाज ने विवादित और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

एजाज खान के खिलाफ आईपीसी 153A, 117, 121 धाराओं के तहत मुंबई की खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया जा गया है। बता दें कि पहले भी एजाज खान कई बार हेट स्पीच और मॉडल के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

बता दें कि अपने फेसबुक लाइव के दौरान एजाज ने कहा था, ‘अगर एक चींटी मर जाती है, तो एक मुसलमान जिम्मेदार होता है, अगर एक हाथी मर जाता है, तो एक मुसलमान जिम्मेदार होता है। दिल्ली में भूकंप आ जाता है, तो मुसलमान जिम्मेदार होता है, यानी कोई भी घटना के लिए मुसलमान जिम्मेदार होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस साजिश के लिए जिम्मेदार कौन है।’ इसके अलावा एजाज ने कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो गलत थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles