ईद मनाने नहीं बीमार मां को घर छोड़ने बुढ़ाना गए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुए होम क्वॉरंटाइन

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में अब 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसी बीच खबर आई कि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ईद मनाने के लिए परिवार सहित उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना गए हैं और वहीं पर घर में क्वॉरंटाइन हुए हैं, लेकिन नवाजुद्दीन ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि वो बीमार मां को घर छोड़ने आए थे ना कि ईद मनाने। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान उन्होंने सभी नियम फॉलो किए।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट किया, ‘मेरी छोटी बहन के निधन के बाद से मेरी 71 वर्षीय मां को दो बार एंग्जाइटी अटैक आया। राज्य सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को हमने फॉलो किया है। हम बुढ़ाना में अपने घर पर ही क्वॉरंटाइन हैं।’

नवाजुद्दीन के भाई शम्स सिद्दीकी ने भी ट्वीट किया और बताया कि भाई नवाज मां की बीमारी के चलते बुढ़ाना गए ना कि ईद मनाने। साथ में उन्होंने परमिशन की एक कॉपी भी ट्विटर पर शेयर की। शम्स सिद्दीकी ने लिखा, ‘हाल ही में हमारी बहन की मौत के बाद से मां काफी बीमार हैं। इसीलिए नवाजुद्दीन को मां के साथ बुढ़ाना जाना पड़ा। वो वहां ईद मनाने नहीं गए।’

इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवारवालों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। कोरोना के लक्षणों की जांच के लिए उनका टेस्ट किया गया था, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी नियम के मुताबिक, नवाजुद्दीन और पूरे परिवार को 14 दिन के लिए होम क्वॉरंटाइन कर दिया गया है।

Previous articleयोगी के चार सवाल से कांग्रेस चारों खाने चित, प्रियंका गांधी पर जमकर बरसे
Next articleहरिद्वार: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी के साथ नोंकझोंक, बेटे को भी पीटा