बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आते रहते है। और इस बार सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले से जुड़ गया है। इसे लेकर कई बड़ी हस्तियों ने अपनी बात रखी है। राममय माहौल के बीच यूं तो अयोध्या की रामलीला में सिने कलाकार अपना किरदार निभाने अयोध्या पहुंचे हैं, लेकिन बातें अधिक हुई ड्रग्स को लेकर, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स लेने के मामले का बचाव करते हुए कहा कि, हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वह कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती। रजा मुराद ने कहा कि, ऐसे मामलों से तकलीफ होती है।
वहीं, रजा मुराद के बाद बिंदु दारा सिंह कहते हैं कि, जब तक सरकार कड़ी कार्रवाई नहीं करती, तब तक बच्चे ऐसे ही गलत कार्यों में पड़ेंगे, लेकिन दूध घी दही खाने की नसीहत देते देते बिंदु दारा सिंह ने शराब को लेकर बड़ी बात कह दी। कहा कि, शराब तो मैं भी पहले पी लेता था, इसलिए शराब के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन युवाओं से कहना चाहता हूं कि, सिगरेट तंबाकू ड्रग्स इससे बहुत बहुत बहुत दूर रहो।
इस केस पर बात करते हुए बॉलीवुड स्टार रजा मुराद ने इस मुद्दे पर कहा कि, मैं समझता हूं काफी हद तक ड्रग्स का सेवन कम हो सकता है अगर हम सोचे कि ड्रग्स का सेवन पूरे तौर पर बन्द हो जाएगा तो दुनिया के किसी भी मुल्क में यह पूरे तौर पर बंद नहीं हो पाया है, इसे कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, शाहरुख खान के बेटे का सवाल है तो, उनके साथ और 8 से 10 लोग थे लेकिन हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वह कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती। शाहरुख खान का बेटा इन्वाल्व होता है तो ब्रेकिंग न्यूज़ हो जाती है, बाकी लोगों के नाम और पिता का नाम क्या है, कोई नहीं जानता। लेकिन इससे इंडस्ट्री पर सवालिया निशान लगते हैं, प्रश्न उठते हैं, हमे बहुत तकलीफ होती है।