राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। पहले इरफान खान, फिर ऋषि कपूर, शफीक अंसारी और अब एक और ऐक्टर ने कैंसर के कारण इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘पीके’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी फिल्मों के अलावा ‘स्प्लिट्सविला 4’ में नजर आए एक्टर साई गुंडेवर का 42 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर के कारण निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि साई गुंडेवर का अमेरिका में ब्रेन कैंसर का इलाज चल रहा था और वहीं 10 मई को उन्होंने आखिरी सांस ली। साई गुंडेवर के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके जानने वाले भी सदमे में हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी साई के निधन पर शोक व्यक्त किया और ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने मराठी भाषा में लिखा, ‘पीके’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर साई गुंडवेर आखिरकार कैंसर से जंग हार गए। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने एक और टैलेंटेड एक्टर खो दिया है।’
पी. के. सारख्या लोकप्रिय चित्रपटांच्या माध्यमातून प्रेक्षकांची मने जिंकणारे अभिनेते साईप्रसाद गुंडेवार यांची कॅन्सरशी झुंज अखेर अपयशी ठरली. त्यांच्या निधनाने भारतीय चित्रपट सृष्टीने हरहुन्नरी अभिनेता गमावला आहे. भावपूर्ण श्रद्धांजली! pic.twitter.com/oHg8qDq4UF
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) May 10, 2020
बता दें कि साई को ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 4’ से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने अमेरिकन रिएलिटी शो, ‘सरवाइवर’ में काम किया। यही नहीं, वो सलमान खान स्टारर फिल्म ‘युवराज’ में भी दिखे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई गुंडेवर अगस्त 2019 में कैंसर को काफी हद तक हरा चुके थे। लेकिन बाद में उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई।