प्रवासी मजूदरों को बसों से घर भिजवा रहे हैं सोनू सूद, किया 10 बसों का इंतजाम

राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं और अपने-अपने घर जाने के लिए बेचैन हैं। हालांकि फंसे लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अब इसमें ऐक्टर सोनू सूद भी मदद के लिए आगे आए हैं। सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे हैं।

सोनू सूद ने कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेने के बाद कई बसों की व्यवस्था की ताकि प्रवासी मजदूर घर लौट सकें। सोमवार को मुंबई के ठाणे से बसें कर्नाटक के गुलबर्गा के लिए निकलीं और सोनू सूद भी प्रवासी मजूदरों का हाल लेने और उन्हें विदा करने के लिए बस टर्मिनल पहुंचे।

यह भी पढ़ें: बोल्ड पूनम पांडे दोस्त अहमद के साथ लॉकडाउन में मस्ती करते गिरफ़्तार

सोनू सूद ने प्रवासी मजूदरों के लिए सिर्फ बसों का ही नहीं बल्कि खाने-पीने का भी इंतजाम किया। प्रवासी मजदूरों के लिए बस सेवा शुरू करने वाले सोनू सूद बॉलिवुड के पहले ऐक्टर हैं। एक स्टेटमेंट में सोनू सूद ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि मौजूदा समय में जब हम सभी इस वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं, हर भारतीय अपने परिवारों और प्रियजनों के साथ रहने का हकदार है। मैंने महाराष्ट्र और कर्नाटक की सरकार से इन प्रवासियों को करीब 10 बसों में घर पहुंचाने में मदद करने के लिए परमिशन ली।’

सोनू सूद ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि हजारों प्रवासी मजूदर कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने घरों को जा रहे हैं, तो उनका दिल पसीज गया और तब उन्होंने यह बस सेवा शुरू करने का फैसला किया। इससे पहले उन्होंने सरकार से गुजारिश की थी कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार मुफ्त बस सेवा शुरू करे। सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर लौटते देख भावुक भी हो गए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: प्लीज वापस आ जाओ….दीपिका को फिर याद आए इरफान खान;लिखा ये इमोशनल पोस्ट

Previous articleमजदूरों का पलायन और हादसों बीच मौतों का काला सच!
Next articleचिलचिलाती धूप में बीच सड़क पर दिया मजदूर महिला ने बच्चे को जन्म, 2 घंटे बाद फिर चली 300 किमी