Wednesday, April 2, 2025

सनी देओल बीजेपी में शामिल, सिंगर हंसराज को मिला टिकट

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल बीजेपी में शामिल के गए हैं. केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की मौजूदगी में सनी देओल ने पार्टी की सदस्यता ली। सनी ने कहा कि मेरे पापा ने बीजेपी के लिए काम किया है और अटल जी का सपोर्ट करते रहे हैं। आज मैं बीजेपी से जुड़कर मोदी जी का सपोर्ट करने आया हूं। मेरी जिम्मेदारी भी जल्द तय होगी।

बता दें कि पार्टी सनी देओल को पंजाब की गुरदासपुर सीट से उतार सकती है. कांग्रेस की तरफ से इस सीट से नील जाखड़ को उम्मीदवार बनाया है. सनी देओल ने दो दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. दोनों के बीच की ये मुलाकात 5 मिनट के लिए हुई थी. उसके बाद से ही सनी देओल के पंजाब के अमृतसर से चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेश गोगावले ने अमित शाह और सनी देओल के मुलाकात के खबर की पुष्टि की थी लेकिन उन्होंने इस मुलाकात से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था.

सिंगर हंसराज को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट

सिंगर हंसराज हंस को बीजेपी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट दिया है। सिंगर हंसराज ने कहा है कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। वो भी पूरी मेहनत से काम करेंगे और इस सीट को जीतने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles