Friday, April 4, 2025

200 करोड़ रुपए की वित्तीय गड़बड़ी मामले में अभिनेत्री जैकलीन की कोर्ट ने बढ़ाई 10 नवंबर तक जमानत

Jacqueline Fernandez: दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने 200 करोड़ रुपये के वित्तीय अनियमितता मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस  जैकलीन फर्नांडीज को प्राप्त अंतरिम सुरक्षा में 10 नवंबर तक विस्तार किया किया गया है। वह अपनी बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई के लिए शनिवार यानी आज को कोर्ट पहुंची थीं।

सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय से जवाब पेश करने के लिए कहा है। जिसके पश्चात ED ने इसके लिए समय की मांग की है। इसके पश्चात कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख दे दी। साथ ही अभिनेत्री  को मिली अंतरिम सुरक्षा जमानत में 10 नवंबर तक के लिए वृद्धि कर दी गई है। गौरतलब है कि,  महाठग सुकेश चंद्रशेखर से लिंक  200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले  में प्रवर्तन निदेशालय की जांच में एक्ट्रेस सह आरोपी हैं। इससे पूर्व वो 26 सितंबर को अदालत के समक्ष पेश हुई थी।

कोर्ट ने ED से प्रश्न  किया कि क्या सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध करा दी गई है। इसके जवाब में  अभिनेत्री जैकलीन के एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में कहा था कि वो चार्जशीट की कॉपी दे देगी, परंतु उसके पश्चात  भी नहीं मिली। इसके बाद अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को सभी आरोपियों को चार्जशीट की प्रति देने के लिए कहा। इससे पूर्व अदालत ने 26 सितंबर को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में 50 हजार रुपये के बेल बॉड पर जैकलीन को अंतरिम बेल ग्रांट की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles