इजरायल की सबसे खतरनाक और चर्चित मसाडा पिस्टल अब भारत में तैयार होगी। इसे अडानी ग्रुप की डिफेंस कंपनी तैयार करेगी। अडानी डिफेंस और इजरायल वेपन इंडस्ट्री के बीच पिस्टल बनाने का करार हो गया है। इसे उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित साढ़ डिफेंस कॉरिडोर में इसे तैयार किेया जाएगा। भारतीय सैन्य सेवाओं में मसाडा पिस्टल का इस्तेमाल के साथ इसे निर्यात भी किया जाएगा। उद्योग विभाग उपायुक्त सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर में अडानी डिफेंस जो इम्युनेशन कॉम्पलेक्स स्थापित करेगा उसी में ही मसाडा पिस्टल समेत 41 तरह के हथियार बनाया जाएगा।
Masada Slim Vs Jericho? Which pistol would you like to try out at the range? #iwi #iwimasada #iwimasadaslim #masadas #masadaSlim pic.twitter.com/j0tVilsKpX
— IWI – Israel Weapons Industry (@IWI_Intl) February 27, 2023
अभी तक मसाडा पिस्टल का इस्तेमाल सिर्फ भारतीय नौसेना कमांडो टीम मार्कोस कर रही है। यह पिस्टल बेहद ही मारक, सटीक और लक्ष्यभेदी है। भारत में ही निर्माण शुरू होने के बाद इसे भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना को भी इसकी आपूति की जाएगी। अभी आयात करने पर यह पिस्टल बहुत महंगी पड़ती है। इसकी इजरायल में कीमत 105 डालर है।
मसाडा की ये है खासियत…
1.एक बार लोड करने पर 17 राउंड फायरिंग
2.इसकी मारक क्षमता 400 मीटर तक है
3.यह पिस्टल सेमी आटोमैटिक है
4.यह 650 ग्राम की है
5.इसकी लंबाई 189 मिलीमीटर है
6.इसके बैरल की लंबाई 104 मिमी है
7. इसमें 9.19 मिमी पैराबेलम का कारतूस लगता है।
8.यह हैंडलिंग में स्मार्ट है और स्ट्राइकर फायर से लैस है
9.इंटर्नल ट्रिगर सुरक्षा के साथ स्वच्छ और स्पष्ट ट्रिगर रीसेट करने की सुविधा
10.छोटा होने के कारण वीआईपी और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आदर्श हथियार
11.इसमें साइलेंसर, लेजर और फलैश भी लगाया जा सकता है