adhir ranjan on murmu: अधीर रंजन ने मुर्मू पर की अभद्र टिप्पणी ,संसद में मचा हंगामा

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोलने पर संसद में भीषण बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार यानी बीते कल दिल्ली में पार्टी के एक प्रोटेस्ट के दौरान देश के सर्वोच्च नागरिक को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोल दिया था
। इसे अब बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। संसद में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर जोरदार वार किया ।इरानी ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इस बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बवाल के चलते दोपहर 12 बजे तक के लिए रोक दी गई है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री इरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता चौधरी का बयान बताता है कि उनकी पार्टी की मानसिकता क्या है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति जी को राष्ट्र की पत्नी बताकर अपनी सोच से पर्दा उठा दिया है। यह सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सोच आदिवासी विरोधी है और महिलाओं के विरुद्ध है। अधीर रंजन चौधरी ही नहीं कांग्रेस को भी इस पर देश से क्षमा मांगना  चाहिए। लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक में बीजेपी ने इस मसले को पूरे जोरशोर के साथ उठाया है। राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस पर जमकर बरसीं । उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी की वक्तव्य महिला विरोधी है और सेक्सिस्ट है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles