अधीर रंजन की स्पीकर को चिट्ठी ,लिखा ‘स्मृति ईरानी ने अशोभनीय तरीके से लिया राष्ट्रपति का नाम’

अधीर रंजन की स्पीकर को चिट्ठी ,लिखा ‘स्मृति ईरानी ने अशोभनीय  तरीके से लिया राष्ट्रपति का नाम’
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान को लेकर अब कांग्रेस सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी पर कटाक्ष किया है। चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर शिकायत की कि स्मृति ने लोकसभा में अशोभनीय तरीके से राष्ट्रपति  मुर्मू का नाम लिया था। कांग्रेस नेता ने ओम बिरला से मांग की कि ईरानी पर एक्शन लिया जाए।
अधीर ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ईरानी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान चिल्लाते हुए महामहिम का नाम लिया था। उन्होंने ‘मैडम’ या ‘श्रीमती’ शब्दों को राष्ट्रपति के नाम के साथ प्रयोग नहीं किया। यह देश के सर्वोच्च संवाधानिक पद पर आसीन द्रोपदी मुर्मू को हिन दृष्टि से देखने जैसा है।

सदन की कार्यवाही दौरान निकाले भद्दे शब्द

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं यह भी बताना चाहूंगा कि जिस तरह से श्रीमती स्मृति ईरानी सदन में माननीय राष्ट्रपति महोदया का नाम ले रही थीं, वह उचित नहीं था। वह माननीय राष्ट्रपति या मैडम या श्रीमती जैसे आदरसूचक शब्दों का प्रयोग  किए बिना बार-बार ‘द्रौपदी मुर्मू’ चीखती रही थीं। यह माननीय राष्ट्रपति के पद के स्तर को नीचा दिखाने जैसा है। इसलिए, मैं मांग करता हूं कि श्रीमती स्मृति ईरानी के उन शब्दों को सदन की कार्यवाही के अभिलेख से निकाल दिया जाए।’

Previous articleहैप्पीनेस उत्सव में बोले सीएम केजरीवाल,शिक्षा पर खर्च नहीं इन्वेस्टमेंट किया है
Next articleMonsoon Session : बवाल के बीच बीत गए संसद के 2 सफ्ताह , किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा नहीं, लोकसभा में मात्र 2 बिल पारित