नई दिल्ली: नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म बनने जा रही फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. इस फिल्म के पोस्टर में पीछे की ओर से भगवाधारी एक शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है. पोस्टर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा लुक नजर आ रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम योगी भी गोरखपुर के निवासी और सासंद रहे हैं.
इस फिल्म के पोस्टर में चौंकाने वाली बात यह है कि भगवाधारी शख्स ने हाथ में बंदूक भी लिया हुआ है. पोस्टर में गाय के बछड़े की तस्वीर भी साफ झलक रही है. इस फिल्म को विनोद तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
मॉब लिचिंग व भगवा आतंकवाद पर होगी निर्देशक विनोद तिवारी की अगली फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ pic.twitter.com/7E50SwVZT6
— VinodTiwari5 (@vinod_tiwari5) July 28, 2018
लुक को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक हो सकती है. यूपी के गोरखपुर जिले से संबंध रखने वाले योगी के जन्मभूमि पर हुए सत्य घटना को दिखाने के लिए यह फिल्म लाई जा रही है. पोस्टर में जैसा देखा जा सकता है कि उगते हुए सूरज के सामने खड़े शख्स के आस पास गोरखपुर शहर का एरियल व्यू दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: BJP नेता पर लगा रेप व ब्लैकमेल का आरोप
बता दें गोरखपुर के गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर से यात्रा शुरू करने वाले योगी आदित्यनाथ आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. फिल्म में उनकी जीवन यात्रा देखना वाकई दिलचस्प है.