रिटायर्ड कर्नल विवादः एडीएम हरिश्चंद्र निलंबन के बाद फरार, गिरफ्तारी के प्रयास तेज

नई दिल्लीः नोएडा सेक्टर-29 के रिटायर्ड कर्नल विवाद में एडीएम हरिश्चंद्र को निलंबित कर दिया गया है. और एडीएम की गिरफ्तारी के लिए प्रयास बढ़ा दिए हैं. कई टीमों के लिए उनको तलाश करने की जिम्मेदारी दी गई है. जिससे कि रिटायर्ड कर्नल के द्वारा दर्ज कराए गए मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि, ‘एडीएम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है और वह उनके जिले के थाने से आरोपी होते हुए फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए कई दिन पहले टीमें गठित कर दी गई थीं.’ बता दें, एडीएम को निलंबित कर देने के बाद से ही सभी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही एडीएम की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस-प्रशासन से भी सहायता ली जा रही ही और उनके ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है. निलंबित होने के बाद से ही एडीएम के सेक्टर-29 घर पर ताला लगा हुआ है.

क्या था मामला

रिटायर्ड कर्नल वीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान पर 14 अगस्त की सुबह सोसायटी में एडीएम की पत्नी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद आनन-फानन में सेक्टर-20 पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की और कर्नल को जेल भेज दिया था.

कर्नल को कोर्ट ले जाते समय पुलिस ने चोरी के आरोपी के साथ हथकड़ी लगाकर जेल भेजा था. इस घटना के बाद जब पुलिस को अपनी गलती के बारे में पता चला तो एसएसपी ने सीओ अनित कुमार का तबादला कर दिया और उन्हें दादरी सर्किल में तैनात कर दिया था इसके साथ ही इंस्पेक्टर को थाना सेक्टर-20 से हटाकर थाना सूरजपुर भेज दिया था

Previous articleबाड़मेर पत्रकार प्रकरण: नितीश को देना पड़ा दखल, पटना के आईजी करेंगे जांच 
Next article‘प्रमोशन में आरक्षण का केंद्र का प्रस्ताव वोट बैंक की राजनीति’