Wednesday, October 9, 2024

अफगानिस्तान संकट: Airbnb के CEO का ऐलान, 20,000 अफगान शरणार्थियों फ्री में घर देगी कंपनी

अमेरिका की बड़ी कंपनी एयरबीएनबी (Airbnb) के CEO ब्रायन चेस्की (Brian Chesky) ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से उत्पन्न हुए बड़े मानव संकट पर कहा है कि उनकी कंपनी विश्व स्तर पर 20,000 अफगान शरणार्थियों को घर देगी. उन्होंने कहा, ‘तालिबान के अफगानिस्तान पर नियंत्रण के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों का विस्थापन होना बड़े मानवीय संकटों में से एक है.’

CEO ब्रायन चेस्की की उनकी कंपनी ने अफगान शरणार्थियों को घर देने काम 24 अगस्त से ही शुरू कर दिया है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि उनकी कंपनी Airbnb दुनियाभर में 20,000 अफगान शरणार्थियों को फ्री में रहने के लिए घर देगी. उनका यह मानना है कि उनके इस कदम से प्रेरित होकर दुनिया के अन्य बड़े कारोबारी भी अफगान शरणार्थियों की मदद के लिए आगे आएंगे. उन्होंने इस मुद्दे पर कई ट्वीट्स करते हुए कहा कि अफगान शरणार्थियों का विस्थापन और उनका पुनर्वास आज के समय के सबसे बड़े मानवीय संकटों में से एक है.

आपको बता दें कि Airbnb एक ऑनलाइन कम्यूनिटी मार्केटप्लेस जो कई लोगों के घर को रेंट पर लेकर उन्हें Tourist को  Rent पर देती है. गौरतलब है कि तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर 15 अगस्त को कब्जा कर लिया था. अमेरिकी सेना के लौटने और तालिबान की वापसी के कारण वहां बहुत बड़ा मानवीय संकट पैदा हो गया है. बहुत से लोग देश को छोड़कर चले जाना चाहते हैं जिस कारण काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल लगातार देखा जा सकता है.  

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles