shradha murder case latest news: दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पर आत्मघाती हमला करने का प्रयास किया गया. धारदार तलवारें लेकर उस पुलिस की गाड़ी पर हमला किया गया, जिसमें हत्या का आरोपी आफताब बैठा था। हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे. उन्हें नियंत्रित करने के लिए आफताब की वैन में उपस्थित पुलिसकर्मियों को असलहे तक निकालने पड़ गये थे, लेकिन अराजक तत्व लाठी, डंडों के साथ वैन के पीछे काफी दूर तक दौड़े. वहीं पूनावाला पर हमले के बाद एफएसएल के बाहर सिक्योरिटी के मद्देनजर बीएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
पूनावाला पर हमला करने वाले लोगों ने अपने आप को हिंदू सेना का कार्यकर्ता बताया. पुलिस ने इनमें से दो लोगों कुलदीप ठाकुर और निगम गुर्जर को अरेस्ट किया है। इनके साथ चार से पांच अन्य लोग भी थे, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं इस घटना के बाद हिंदू सेना ने सफाई दी है. हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि, उनका संगठन संविधान में विश्वास रखता है. इस प्रकरण से उनका कोई वास्ता नहीं है।
Shraddha murder case | Delhi: BSF security deployed outside FSL after yesterday's attack on a police van carrying accused Aftab pic.twitter.com/ea6IlKq1J8
— ANI (@ANI) November 29, 2022
हिंदू सेना के प्रमुख ने कहा कि, इन कार्यकर्ताओं ने जो कुछ किया है, ये उनकी निजी भावनाएं हैं. इससे संगठन का कोई वास्ता नहीं है. आज पूरा भारत देख रहा है कि, किसी तरह से आफताब ने एक हिंदू युवती को टुकड़ों में काट दिया था. हमारा संगठन ऐसे कृत्यों के सख्त खिलाफ है. ऐसे कृत्यों की हम अनुमति नहीं देते है, जो संविधान के खिलाफ है. हमें अपने देश के कानून पर भरोसा है.