Saturday, April 5, 2025

10 साल बाद इस फिल्म से सुनील शेट्टी करेंगे बॉलीवुड में वापसी, फैंस जरुर पढ़ें

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय और स्टाइल से 90 के दशक में सबको दीवाना बनाने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी आज भी किसी से कम नहीं हैं. अगर फिटनेस की बात करें तो सुनील शेट्टी आज भी अपनी फिटनेस के मुकाबले में सबको मात देते हैं. बताते चलें कि सुनील शेट्टी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर चल रहे सुनील शेट्टी बहुत जल्द धमाकेदार वापसी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- “भाबी जी घर पर है” की अनीता भाभी ने दिया बच्चे को जन्म

जी हां, सुनील शेट्टी के फैंस को ये जानकर बेहद खुशी होगी कि सुनील को फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़े बजट की फिल्म मिली है. बता दें कि दस साल बाद सुनील शेट्टी जाने माने निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म में एक धमाकेदार किरदार में नजर आने वाले हैं. यही नहीं बल्कि सुनील को एक ऐसा बड़ा गोल्डन चांस मिला है जिसमें वो एक समुद्री योद्धा के रूप में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगे.

‘मरक्कड़- द लॉयन ऑफ अरेबियन सी’

जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग की शुरुआत भी हो चुकी है. बता दें कि इस फिल्म का नाम ‘मरक्कड़- द लॉयन ऑफ अरेबियन सी’ है. इस बड़े बजट की फिल्म को हॉलीवुड हिट फिल्म ‘टॉय’ से प्रेरित बताया जा रहा है. फिल्म में कई बड़े सीन और सुनील शेट्टी की शानदार तलवारबाजी दिखाई जाएगी. वहीं इस फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ प्रभुदेवा और मोहनलाल भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ममता के मेगा शो में 22 विपक्षी दल बोले मोदी हटाओ, लेकिन नहीं बताया विकल्प

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles