2 महीने बाद देश में सबसे कम कोरोना केस आए, 25 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए

नई दिल्ली: देश में दैनिक कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ी गिरावट दर्ज की गई है. 72 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 80,834 नए कोरोना केस आए और 3303 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 1 लाख 32 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 54,531 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले 31 मार्च 2021 को 72,330 केस दर्ज किए गए थे. 

    • कुल कोरोना केस– दो करोड़ 94 लाख 39 हजार 989
    • कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 80 लाख 43 हजार 446
    • कुल एक्टिव केस– 10 लाख 26 हजार 159
    • कुल मौत– 3 लाख 70 हजार 384

देश में लगातार 31वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 12 जून तक देशभर में 25 करोड़ 31 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 34 लाख 84 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 37 करोड़ 82 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,000 से भी कम हो गई है. मौजूदा समय में प्रदेश में करोना के कुल 9806 एक्टिव केस हैं. शनिवार को प्रदेश में 524 कोरोना संक्रमित पाए गए. रिकवरी दर बढ़कर 98.1 फीसदी हो गई है. 24 घंटे में 2 लाख 74 हजार 811 कोविड टेस्ट हुए. इनमें कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.2 फीसदी रही. अब तक कुल 5 करोड़ 30 लाख 55 हजार 495 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

बिहार में शनिवार को 432 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राज्य के सभी जिलों में 50 से कम मरीज मिले हैं, जबकि राज्य के 19 जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. इससे पहले शुक्रवार को 566 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी. राज्य में कोरोना संक्रमण दर 0.35 फीसदी तक लुढ़क गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]

Latest Articles