25 सर्जरी के बाद एक बार फिर से अस्पताल पहुंचे ‘ट्री मैन’, पढ़ें पूरी स्टोरी

3 साल पहले एक किस्सा सुनने में आया था जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया था. जी हां, 3 साल पहले ट्री मैन नाम से एक आदमी मशहूर हुआ था जिसके हाथ-पैर पर पेड़ जैसी आकृति उभर आई थी.

इस शख्स का नाम अबुल बाजंदर है और ये बांग्लादेश का रहने वाला है. अबुल को एक दुर्लभ बीमारी है जिसके कारण उनके हाथ पैर पर पेड़ जैसी सरंचना उभर आती है. 3 साल पहले जब वो अपना इलाज कराने आए थे तो तकरीबन 25 सर्जरी करने बाद उनके हाथ-पैर से इस आकृति को हटा दिया गया था. लेकिन अबुल एक बार फिर से चर्चा में हैं क्योंकि इनके हाथ-पैर पर एक बार फिर से वैसी ही संरचना उभर आई है. जिसके कारण उन्हें फिर से अस्पताल आना पड़ा.

क्या है ये बीमारी

दरअसल, अबुल को Epidermodysplasia Verruciformis  बीमारी है. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के शरीर के अधिकतर हिस्सों में पेड़ की छाल जैसी संरचना दिखती है. इन संरचनाओं की वजह से बाजंदर को हाथ-पैरों पर करीब 5 किलो वजन के बोझ को सहना पड़ता है. बता दें कि ये बीमारी इम्यून सिस्टम में एक डिफेक्ट के कारण होती है. स्किन ग्रोथ का ऐसा मामला बहुत ही कम देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- वॉशिंगटन रिपोर्ट में हुआ खुलासा, ट्रम्प ने 2 साल में बोले 8,158 झूठ

डॉक्टरों के मुताबिक 2016 में अबुल की 25 सर्जरियां की गई थी लेकिन उन्होंने मई में इलाज कराना बंद कर दिया था. बांग्लादेश के ढाका मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में बर्न ऐंड प्लास्टिक सर्जरी यूनिट के को-ऑर्डिनेटर का कहना है कि हमने अबुल को इलाज को जारी रखने की सलाह दी थी. हम लोग उनके इलाज में सफल भी हो रहे थे लेकिन वो इलाज छोड़कर चले गए. जिसके कारण उनकी बीमारी फिर से उभर आई है.उन्होंने कहा कि वो 20 जनवरी को फिर से अस्पताल आए, लेकिन उनको पहले ही आ जाना चाहिए था. उनकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि शरीर पर 1 इंच की छाल बढ़ गई है और शरीर के दूसरे हिस्सों पर पेड़ जैसे संरचना उभर आई है. जिसे ठीक करने के लिए अब फिर से 5-6 ऑपरेशन की जरुरत होगी.

ये भी पढ़ें- फ़िरोज़ गांधी विवाद: कांग्रेस नेता ने पूछा – पारसी ईरानी ने किसके नाम का सिंदूर लगाकर किया संगम स्नान ?

वहीं अबुल का कहना है कि वो एक सामान्य जिदंगी जीना चाहते हैं. अपनी बेटी को हाथ में उठाना चाहता हूं. उनको 10 साल की उम्र में ही ये बीमारी हो गई थी और धीरे धीरे पूरा शरीर छाल से ढकता चला गया.बता दें कि दुनिया में इस तरह की बीमारी के सिर्फ तीन की मामले हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles