अमिताभ के बाद शाहरुख ने की केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद, किया 21 लाख का दान

मुंबईः केरल में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण अबतक 370 लोगों की मौत हो गई है. और लाखों लोग घर से बेघर हो गए हैं. बाढ़ से आम जनता का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने कई जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है. देशभर से लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. यहां तक कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी खुलकर मदद कर रही हैं.

इसी बीच खबरें मिली हैं कि शाहरुख खान भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख के मीर फाउंडेशन ने 21 लाख रुपये राहतकोष में दिए हैं. आपको बता दें, शाहरुख ने अपने पिता के नाम पर मीर फाउंडेशन वेलफेयर का नाम रखा है. यह संस्था कैंसर मरीजों और एसिड पीड़ितों की भी सहायता करती है.

ये भी पढ़ें- केरल बाढ़ः PM मोदी का हवाई सर्वे, 500 करोड़ की सहायता राशि देगा केंद्र

इससे पहले इस भीषण आपदा में पीड़ितों की मदद के लिए सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कुछ हेल्पलाइन नंबर्स शेयर किए हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया – ‘केरल की स्थिति बहुत ही भयावह है. कृपया बाढ़ पीड़ितों की मदद करें.’ अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी आगे आए और लोगों से पीड़ितों की सहायता करने की अपील की.

भूमि पेडनेकर ने ट्वीट किया – ‘केरल में हालात बहुत बुरे हैं. भगवान से यही प्रार्थना है सभी लोग सलामत रहे. कृपया लोगों की मदद के लिए आगे आएं’

ये भी पढ़ें-आठ महीने में सारे पाप माफ, मणिशंकर अय्यर की कांग्रेस में वापसी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles