आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने दिया AAP से इस्तीफा

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, पहले पूर्व पत्रकार आशुतोष ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद अब एक और अहम साथी आशीष खेतान ने भी एक्टिव पॉलिटिक्स से ब्रेक का ऐलान किया है.

आपको बता दें, आशीष खेतान ने अपने इस्तीफे की खबरों पर सफाई देते हुए ट्वीट किया कि, मैं पूरी तरह से वकालत में जुटा हुआ हूं, इसलिए फिलहाल मैं किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हूं, बाकी सबकुछ अटकलें हैं. गौरतलब है कि, हाल में खबरें मिली थीं कि आशुतोष के बाद आशीष ने भी आप आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है.


मीडिया खबरों के मुताबिक खेतान ने आप से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन वे इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहते हैं कि, वे केवल किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं है, बाकी सब अटकलें हैं.

बता दें कि, आशीष खेतान पहले ही दिल्ली डायलॉग कमिशन के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं. खेतान ने लॉ प्रैक्टिस के लिए पार्टी से कुछ समय की छुट्टी ली थी. खेतान को केजरीवाल का खास और विश्वासपात्र माना जाता है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में खेतान ने दिल्ली सीट पर आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था. खबरें है कि, एक बार खेतान को आने वाले लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है.

गौरतलब है कि, आशुतोष ने 15 अगस्त को आप आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था. लेकिन अभीतक केजरीवाल ने उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है. आप लगातार अपने नेता को मानाने में जुटी है. वहीं काफी समय से नाराज चल रहे आप आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास भी आए दिन अपनी कविताओं के जरिए केजरीवाल पर परोक्ष रूप से तंज कसते रहते हैं.

Previous articleकेरल बाढ़: क्या इस वजह से यूएई की मदद को ठुकरा सकती है मोदी सरकार!
Next articleसिद्धू पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने वाला कौन है ये वकील!