ब्राजील के बाद अब पेरू में खूनी जंग, खून से रंगी सड़कों पर लाशों का लगा तांता

ब्राजील के बाद अब पेरू में खूनी जंग, लहूलूहान सड़कों पर लाशों का लगा तांता

After Brazil Violence Erupted in Peru: ब्राजील के बाद अब पेरू में भी हिंसा उतपन्न हो गयी है। देश के कुछ ग्रामीण इलाकों में तत्काल इलेक्शन की मांग को लेकर फिर से उपजे प्रदर्शनों में सोमवार को दक्षिण-पूर्वी पेरू में लगभग 13 लोगों की मौत हो गई । इन ग्रामीण क्षेत्रों  के लोग अब भी अपदस्थ राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो के प्रति वफादारी का भाव रखते हैं। पेरू की सर्वोच्च मानवाधिकार एजेंसी ने मौत के इन मामलों की जांच का विश्वास दिलाया है।

इनमें से 12 लोगों की जान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक हाथापाई  के दौरान हुई, जो बोलीविया के बार्डर के पास जुलियाका शहर में एक एयरपोर्ट पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।

गौरतलब है कि कैस्टिलो को पद से हटाए जाने और उनकी गिरफ्तारी के बाद दिसंबर के पहले हफ़्ते से जारी प्रदर्शन में इतने लोगों की मौत कभी नहीं गई। खबरों के मुताबिक, जुलियाका में मरने वाले 12 लोगों में एक नाबालिग भी शामिल था। पास के शहर चुकुइटो में एक अन्य व्यक्ति की जान गई, जहां प्रदर्शनकारियों ने एक हाईवे को जाम कर दिया था। कैस्टिलो की उत्तराधिकारी डिना बोलुआर्टे ने प्रेसीडेंट और कांग्रेस के लिए 2024 में इलेक्शन कराने की रणनीति का समर्थन किया है, जो 2026 के लिए निर्धारित थे। उन्होंने सेना के अत्यधिक बल का प्रयोग करने को लेकर भी न्यायिक जांच का समर्थन किया है।

 

Previous articleराष्ट्रपति मुर्मू का इंदौर दौरा, 17 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन सत्र का करेंगी नेतृत्व
Next articleदिल्ली के लाल किले पर होगा Jai Hind Show, केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज करेंगे उद्धाटन