राजसत्ता एक्सप्रेस। शाहिद अफरीदी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान की भारत में कड़ी आलोचना की जा रही है। इसको लेकर अब टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह का भी अफरीदी पर गुस्सा फूट पड़ा है। युवी ने ट्वीट कर अफरीदी को निशाने पर लिया है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पीओके का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला था। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें अफरीदी ये कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘कोरोना वायरस से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वो बीमारी मजहब की बीमारी है। उस बीमारी को लेकर मोदी सियासत कर रहे हैं। हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना होगा।’
What @SAfridiOfficial is saying is not surprising. Pakistan was created on foundation of Hindu hatred.
When a Pakistani comes to India to make money through films, sports, business or even as a tourist, he puts on a mask of “love & humanity”.
This is the face behind the mask. pic.twitter.com/TCCQwE22rG
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) May 17, 2020
उनके इस वीडियो पर अब युवी ने उनको जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अफरीदी के व्यवहार से बहूत नाखुश हूं। उन्होंने जो कमेंट पीएम मोदी जी के खिलाफ किया है, उससे मैं काफी निराश हूं। एक जिम्मेदार भारतीय होने के बाद इस तरह के शब्दों को मैं कतई स्वीकार नहीं करूंगा। मैंने मानवता के लिए आपके फाउंडेशन के लिए मदद मांगी थी। अब आगे कभी भी ऐसा नहीं होगा। जय हिंद।’
Really disappointed by @SAfridiOfficial‘s comments on our Hon’b PM @narendramodi ji. As a responsible Indian who has played for the country, I will never accept such words. I made an appeal on your behest for the sake of humanity. But never again.
Jai Hind 🇮🇳
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 17, 2020
बता दें कि हाल में कोरोना वायरस की लड़ाई के मद्देनजर हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन के लिए मदद की अपील की थी। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को खूब ट्रोल भी किया गया था।
युवराज सिंह से पहले हरभजन सिंह ने भी शाहिद अफरीदी को जमकर सुनाया था। उन्होंने कहा था कि ये बेहद निराश करने वाली बात है कि शाहिद अफरीदी हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी घटिया बातें कर रहा है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज या कल, अगर मेरे देश को कहीं भी मेरी जरूरत है, भले ही सीमा पर, मैं अपने देश की खातिर बंदूक उठाने वाला पहला व्यक्ति रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अफरीदी के साथ अब से कोई रिश्ता नहीं है।
READ MORE: अजीबो-गरीब मामला, बैंक लॉकर में रखा सोना पत्थर बन गया!