हरभजन सिंह के बाद शाहिद अफरीदी पर फूटा युवी का गुस्सा-बोले- बर्दाश्त नहीं करूंगा घटिया बातें

afridi on modi

राजसत्ता एक्सप्रेस। शाहिद अफरीदी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान की भारत में कड़ी आलोचना की जा रही है। इसको लेकर अब टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह का भी अफरीदी पर गुस्सा फूट पड़ा है। युवी ने ट्वीट कर अफरीदी को निशाने पर लिया है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पीओके का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला था। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसमें अफरीदी ये कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘कोरोना वायरस से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वो बीमारी मजहब की बीमारी है। उस बीमारी को लेकर मोदी सियासत कर रहे हैं। हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना होगा।’

 

उनके इस वीडियो पर अब युवी ने उनको जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अफरीदी के व्यवहार से बहूत नाखुश हूं। उन्होंने जो कमेंट पीएम मोदी जी के खिलाफ किया है, उससे मैं काफी निराश हूं। एक जिम्मेदार भारतीय होने के बाद इस तरह के शब्दों को मैं कतई स्वीकार नहीं करूंगा। मैंने मानवता के लिए आपके फाउंडेशन के लिए मदद मांगी थी। अब आगे कभी भी ऐसा नहीं होगा। जय हिंद।’

बता दें कि हाल में कोरोना वायरस की लड़ाई के मद्देनजर हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन के लिए मदद की अपील की थी। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को खूब ट्रोल भी किया गया था।

युवराज सिंह से पहले हरभजन सिंह ने भी शाहिद अफरीदी को जमकर सुनाया था। उन्होंने कहा था कि ये बेहद निराश करने वाली बात है कि शाहिद अफरीदी हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी घटिया बातें कर रहा है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज या कल, अगर मेरे देश को कहीं भी मेरी जरूरत है, भले ही सीमा पर, मैं अपने देश की खातिर बंदूक उठाने वाला पहला व्यक्ति रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अफरीदी के साथ अब से कोई रिश्ता नहीं है।

READ MORE: अजीबो-गरीब मामला, बैंक लॉकर में रखा सोना पत्थर बन गया!

Previous articleखरीदें हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर, पसंद न आए तो कर दें वापस, जानिए क्या है ये शानदार स्कीम
Next articleभगोड़े इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक पर ब्रिटेन का एक्शन, नफरत फैलने के आरोप में पीस टीवी पर लगाया भारी जुर्माना