भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी दिखाया दम, खतरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है, और इस वक्त सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस आखिरी मैच में भी अपनी पकड़ मजबूत बना ली है.

आज चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन था. आज के दिन का खेल बारिश की वजह से बाधित हो गया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 236 रन बनाए है. ऑस्ट्रेलिया के ऊपर फिलहाल तो फॉलोऑन का भी खतरा मंडरा रहा है.

जडेजा और कुलदीप ने बिखेरा जलवा

भारत की ओर से तीसरे दिन स्पिनर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने सिडनी की सपाट पिच पर भी अपनी फिरकी का जलवा दिखाया. इन दोनों स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. अगर बारिश ने बाधा ना डाली होती तो शायद ऑस्ट्रेलिया के कुछ और विकेट भी गिर गए होते. ऑस्ट्रेलिया को अभी भारतीय स्कोर की बराबरी करने के लिए 386 रनों की जरूरत है और उसके पास सिर्फ 4 विकेट बचे हैं. ऐसे में भारतीय टीम इस वक्त सिडनी टेस्ट में पूरी तरह से हावी है.

ये भी पढ़ें- फिरोज गांधी को लेकर क्यों छिड़ा है संग्राम, किस रीति से हुआ था अंतिम संस्कार!

पुजारा और पंत ने खेली शानदार पारी

इससे पहले भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर धैर्य का परिचय दिया और क्रिज़ पर टिके रहे. दोनों के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद पुजारा ने 193 रनों की एक शानदार और लंबी पारी टीम इंडिया के लिए खेली वहीं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने 189 गेंदों में 159 रन की नाबाद पारी खेलकर इंडिया को एक बेहद मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. निचले क्रम में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रविद्र जडेजा ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 114 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. इन शानदारी पारियों की वजह ने भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 622 रनों का पहाड़ ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ें- एक मॉडल की हत्या ने 20 साल पहले हिला दिया था पूरा देश, आज है वर्षगांठ

रिकॉर्ड तोड़ सकती है भारतीय टीम

फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद कमजोर स्थिति में है. चौथे दिन का मैच शुरू होते वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे पहले फॉलोऑन बचाने की कोशिश करेगी. वहीं मेहमान टीम आसमान से भी मदद की गुहार लगा रही होगी की कहीं से बारिशों की बौछार हो जाए और ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा बल्लेबाजी ना करनी पड़ी. बहराल, अभी तक की परिस्थितियों से ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच को भी जीतने जा रही है. अगर किसी कारण वश यह टेस्ट मैच ड्रॉ भी हो जाता है तो भारतीय टीम 2-1 से इस सीरीज को जीत जाएगी. आपको बता दें कि अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम 1947 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होगी.

Previous articleपाकिस्तानी सेना में शामिल हुआ रॉकेट ए-100, सौ किमी. तक वार करने में सक्षम
Next articleआरएसएस का चिंतन शिविर आज से, मोदी सरकार पर बढ़ेगा मंदिर को लेकर दबाव ?