भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारने के बाद लगातार ब्रेक लेने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर कटाक्ष किया। अजय जडेजा ने पूछा है कि एक कप्तान को अपनी टीम बनाने के लिए पूरे साल टीम के साथ रहना चाहिए और रोहित कितने दौरों पर गया? इसके साथ ही जडेजा ने यह भी कहा है कि टीम इंडिया की हार का एक कारण उम्र भी है।
मीडिया से बात करते हुए जडेजा ने कहा, ‘घर में एक बुजुर्ग होना चाहिए, अगर 7 बुजुर्ग हैं तो दिक्कत होगी. रोहित शर्मा सुनेंगे तो एक बात कहूंगा। अगर किसी कप्तान को टीम बनानी है तो उसे साल भर टीम के साथ रहना होगा। रोहित शर्मा ने साल भर में टीम के साथ कितने दौरे किए? यह मैं आज नहीं कह रहा, मैं पहले भी कह चुका हूं।
आपको एक टीम बनानी होती है और आप साथ नहीं रहते। कोच भी न्यूजीलैंड नहीं जा रहे हैं। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। कप्तान रोहित और विराट कोहली समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़ भी दौरे पर नहीं जाएंगे। इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच होंगे।