कुछ पहले ही शुरू हुआ महाराष्ट्र का सियासी उथल पुथल अभी पूर्ण रूप से समाप्त भी नहीं हो पाया था कि ,अब वैसी ही राजनीतिक हलचल गोवा में भी नजर आ रही है .अब की बार गोवा कांग्रेस को बड़ा झटका लगने की जानाकारी सुनने को मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि कांग्रेस के 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं .सबसे अहम बात यह है
कि इस सूची में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है. इसके अतिरिक्त मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कांग्रेस को बंगाल में भी झटका लग सकता है. सूत्रों के मानें तो वहां दल के 3 विधायक और 3 पूर्व सांसद त्रिमूल कांग्रेस के संपर्क हैं।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, कांग्रेस विधायकों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराने का निर्णय पार्टी आलाकमान ने लिया है. विधायकों ने अयोग्यता से बचने के लिए एक साथ भारतीय जनता पार्टी में जाने का निर्णय लिया है. हालांकि कामत और लोबो ने अटकलों को खारिज किया है. गौरतलब है कि , गोवा के 40 सदस्यीय सदन में, कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास 20 हैं. इसके अतिरिक्त MGP के पास 2 विधायक हैं, साथ ही तीन विधायक निर्दलीय हैं।
सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश ईकाई कांग्रेस विधायकों को भाजपा में शामिल कराने के पक्ष में नहीं है परंतु केंद्रीय नेतृत्व 2024 को ध्यान में रखते हुए ऐसा चाहते हैं. 2