मायावती के बाद अखिलेश का कांग्रेस पर हमला, बोले- BJP को हराने में हम काफी

नई दिल्ली: सियासत में कुछ स्थाई नहीं होता है। जरूरत के हिसाब से दोस्त बदलते रहते हैं। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में एसपी और कांग्रेस ने यूपी के लड़के साथ साथ का नारा दिया था। ये बात अलग है कि अब आम चुनाव से पहले वो तकनीकी तौर पर भले ही साथ हों। लेकिन जमीन पर रास्ते अलग हो चुके हैं।

यूपी की 80 सीटों में से एसपी-बीएसपी गठबंधन ने दो सीटों रायबरेली और अमेठी में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। लेकिन कांग्रेस के एक बयान के बाद मायावती भड़क उठीं। दरअसल कांग्रेस की तरफ से बयान आया था कि उसने महागठबंधन के लिए सात सीट छोड़ दी है। बीएसपी सुप्रीमो ने तुरंत मोर्चा संभाला और साफ कर दिया कि एसपी और बीएसपी, बीजेपी को हराने के लिए समर्थ हैं, कांग्रेस को जो मर्जी हो करे। लेकिन भ्रम न फैलाए।

मायावती के बयान के बाद एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस क्यों कन्फ्यूजन फैला रही है। कांग्रेस के इस बयान से फासिस्ट ताकतों को हराने में मुश्किल होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान से बचना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में एसपी और बीएसपी का गठबंधन बीजेपी को परास्त कर देगा। ऐसे में कांग्रेस को इस तरह के बयान से तौबा करनी चाहिए। प्रदेश आज बदलाव की मांग कर रहा है और उस बदलाव में अगर आप सहयोग नहीं कर सकते हैं तो उसकी राह में रोड़ा न बनें। ये बात अलग है कि अब आम चुनाव से पहले वो तकनीकी तौर पर भले ही साथ हों। लेकिन जमीन पर रास्ते अलग हो चुके हैं।

Previous articleअंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद हाफिज को छोड़ सारे आतंकी हुए अंडरग्राउंड
Next articleये हैं IPL में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी