पालघर के बाद अब बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम हत्या, मंदिर में मिला शव;शक के घेरे में नशेड़ी

बुलंदशहर, राजसत्ता एक्सप्रेस। महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था, कि अब यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या ने देशभर में हलचल पैदा कर दी है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर में किसी धारदार हथियार से दो साधुओं की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से लोगों में नाराजगी है। एहतियात के दौर पर इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। हालांकि ये किसी भी तरह से सांप्रदायिक मामला नहीं है।

साधु जगदीश और शेर सिंह की धारदार हथियार से हत्या
ये घटना अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना की है, जहां स्थिति एक शिव मंदिर में पिछले करीब 10 सालों से साधु जगदीश (55 वर्ष) और शेर सिंह (35 वर्ष) रहते थे।
सोमवार को देर रात इन दोनों साधुओं की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जब मंगलवार की सुबह लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो साधुओं को निर्जीव जमीन पड़े देख चौंक गए, तुरंत घटना की सूचना पुलिस की दी गई। मौके पर पहुंती पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही साधुओं की हत्या की खबर इलाके में फैली, दर्जनों लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और साधु की हत्या के विरोध में नारेबाजी करने लगे। लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह का बयान
घटना पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटना के बारे में कुछ भी जल्दबाजी में कहने से बच रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया कि दो दिन पहले राजू नाम के एक नशेड़ी ने बाबा का चिमटा चुरा लिया था। इस बात को लेकर बाबा ने उसे जमकर फटकार लगाई थी। इसको लेकर राजू बाबा से गुस्सा हो गया था। पुलिस राजू पर भी शक जता रही है। पुलिस को आशंका है कि सोमवार देर रात राजू ने ही मंदिर में घुसकर दोनों साधुओं की हत्या की है। गांव के कुछ लोगों ने भी राजू को हाथ में तलवार लेकर गांव से बाहर जाते देखा है। एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर राजू उन्हें नग्न अवस्था में भांग के नशे में मिला है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीएम ने लिया संज्ञान
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी साधुओं की हत्या के मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम और एसएसपी को जांच की विस्तृत रिपोर्ट जल्द सौंपने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

17 अप्रैल को पालघर में हुई थी दो साधुओं समेत तीन की हत्या
इससे पहले 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर भीड़ ने हत्या कर दी थी। इस मामले पर जमकर राजनीति भी हुई। साधुओं की हत्या के मामले में प्रदेश की राज्य सरकार को जमकर घेरा भी गया।

Previous articleसाधुओं की हत्या को लेकर अखिलेश-प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कार्रवाई की मांग
Next articleदेश के 80 जिलों में 7 दिन से नहीं मिला Covid-19 का कोई केस, पढ़ें- कोरोना से जुड़ी टॉप-5 गुड न्यूज