ind vs ban tour 2022: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने वृहस्पतिवार यानी बीते कल इंडिया के बांग्लादेश टूर के कार्यक्रम का ऐलान किया, जो राजधानीढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 4, 7 और 10 दिसंबर से तीन एकदिवसीय मुकाबलों के साथ प्रारंभ होगा. ODI मैचों की खत्म के बाद, इंडिया बांग्लादेश के विरुद्ध दो टेस्ट मैच खेलेगा, पहला 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में और फिर सेकेंड टेस्ट ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टूर समाप्त होने के पश्चात इंडियन क्रिकेट टीम 27 दिसंबर को बांग्लादेश से रवाना होगी
दोनों टेस्ट ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का अंग हैं, जहां टीम इंडिया वर्तमान में 52.08 फीसदी अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं बांग्लादेश 13.33 फीसदी अंक के साथ चैंपियनशिप बोर्ड में आखिरी नंबर पर है
वर्ष 2015 के बाद ये पहली बार होगा, जब भारतीय टीम बांग्लादेश का टूर करेगी . 2015 के दौरे में, एकमात्र टेस्ट ड्रॉ के रूप में खत्म हुआ, जबकि बांग्लादेश एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से सफल रही थी.