CBI विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मोदी पर साधा निशाना

अभी हाल ही में CBI  के विवादों पर गरमा गरमी का माहैल था. और इसे लेकर कांग्रेस  और आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आलोक वर्मा को CBI निदेशक पद पर मंगलवार को बहाल कर दिया गया जिसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस ने कहा  कि मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिनके ‘गैरकानूनी आदेशों’ को शीर्ष अदालत ने रद्द कर दिया है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर देश के सभी संस्थानों और लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया है

बेनकाब होने वाले पहले प्रधानमंत्री- रणदीप सुरजेवाला

आपको बता दें कि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘CBI को बर्बाद करते हुए बेनकाब होने वाले पहले प्रधानमंत्री बने। इसके बाद उन्होंने CVC की विश्वसनीयता को खत्म किया। अब वह पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिनके गैरकानूनी आदेशों को शीर्ष अदालत ने रद्द कर दिया है। मोदी जी कृपया याद रखिए कि सरकारें आती-जाती हैं। हमारे संस्थानों की गरिमा बरकरार रही है।’बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को CBI निदेशक पद पर मंगलवार को बहाल करते हुए उनके अधिकार वापस लेने और छुट्टी पर भेजने के केंद्र के फैसले को रद्द कर दिया। हालांकि शीर्ष अदालत ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की जांच पूरी होने तक वर्मा पर कोई भी बड़ा निर्णय लेने पर रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें- सदन में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

वहीं अरविंद  केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट द्वारा निदेशक आलोक वर्मा को बहाल करना PM पर प्रत्यक्ष रूप से दोष लगाना है। मोदी सरकार ने हमारे देश के सभी संस्थानों और लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। क्या राफेल घोटाले की जांच को रोकने के लिए CBI निदेशक को गैरकानूनी रूप से आधी रात को हटाया नहीं गया था जिस मामले में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री फंसते दिख रहे थे ।

Previous articleभारत में कई बार आरक्षण के लिए हुए बड़े आंदोलन, कई लोगों की हुई थी मौत
Next articleक्या वाकई पिछड़ी सवर्ण जाति को मिलेगा आरक्षण? यहां देखिए आंकड़े