मथुरा के ईदगाह क्षेत्र में हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा के बाद प्रशासन मुस्तैद, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

बाबरी मस्जिद ढांचा विध्वंस की बरसी के मौके पर हिंदू महासभा द्वारा मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा के पाठ की घोषणा के चलते मथुरा प्रशासन अलर्ट पर है. कदम कदम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जनपद में धारा 144 लगा दी गई है. इसके अतिरिक्त ईदगाह जाने के दौरान मार्ग पर हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन लोगों की ईदगाह पर जलाभिषेक की रणनीति  थी.

बताते चलें कि बाबरी मस्जिद ढांचा विध्वंस की बरसी पर हिंदू महासभा ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया था. इन लोगों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति को स्थापित करने की भी घोषणा की थी. इसके बाद मथुरा में ईदगाह मस्जिद के निकटवर्ती इलाके में बड़ी तादाद में फोर्स  तैनात किया गया है.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में बृजेश भदौरिया ने कहा है कि वह अयोध्या में सरयू, काशी और संगम से पवित्र नदियों का जल लेकर आए हैं और 6 दिसंबर के दिन शाही मस्जिद मथुरा पहुंचेंगे. उन्होंने कहा था कि पहले शुद्ध जल से जामा मस्जिद में जलाभिषेक करेंगे. इसके पश्चात मंदिर में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles