यूपी TET एग्जाम रद्द होने के पश्चात ,आया शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बयान !

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता  परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने होने के पश्चात प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने कहा, UPTET की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से रद्द की जा रही है। पुनः एक माह के अंदर उम्मीदवारों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, प्रथिमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है और उत्तर प्रदेश STF को जांच सौंपी जा रही है ताकि दोषियों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके। गौरतलब है कि  UPTET परीक्षा आज यानी 28 नवंबर को आयोजित होने वाली थी। परंतु प्रशासन के कड़े इंतजाम के बाद  भी UPTET का पेपर लीक हो गया जिसके पश्चात इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। अब ये परीक्षा एक माह  बाद पुनः आयोजित कराई जाएगी।
बताया जा रहा है कि मथुरा बुलंदशहर गाजियाबाद में व्हाट्सएप पर पेपर लीक हुआ है। आपको बता दे कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों  को फीस दोबारा नहीं देनी होगी। इस परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में कुल 4309 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 21 लाख 65 हजार से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा देने वाले थे।
वहीं STF  ने सॉल्वर गिरोह के कई लोगों को हिरासत में लिया है। और उनसे पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस की कई टीमें भी लगाई गई। वहीं पेपर लीक होने के पश्चात  ADG एलओ प्रशांत कुमार ने बताया प्रयागराज, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में लिये गये है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, पेपर कराने वाली एजेंसी भी संदेह के घेरे में है। पेपर कराने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles