ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीत के बाद, भारत को न्यूजीलैंड की सरजमीं पर रचना होगा इतिहास

हाल ही में भारतीय टीम ने एक इतिहास रचा है दरअसल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. और ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीतने के बाद भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से हैं और इस बार भी ये भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती है.

आपको बता दें कि  इस वनडे सीरीज की शुरुआत 23 जनवरी से होगी, जिसमें पहला मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा. सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें- इन रिकॉर्ड्स के साथ विक्की कौशल की फिल्म URI ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

न्यूजीलैंड में जीतना भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी जीत 11 मार्च 2009 को मिली थी, जब उसने हेमिल्टन में 84 रनों से जीत पाई थी. लेकिन उसके बाद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है

न्यूजीलैंड की धरती पर टीम इंडिया के पिछले छह मुकाबले

  1. ऑकलैंड, 14 मार्च, 2009- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता

  2. नेपियर, 19 जनवरी, 2014 – न्यूजीलैंड 24 रनों से जीता

  3. हेमिल्टन, 22 जनवरी, 2014- न्यूजीलैंड 15 रनों से जीता

  4. ऑकलैंड, 25 जनवरी, 2014- मुकाबला टाई

  5. हेमिल्टन, 28 जनवरी, 2014- न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता

  6. वेलिंगटन, 31 जनवरी, 2014- न्यूजीलैंड 87 रनों से जीता

आपको बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी धरती पर 34 वनडे खेले हैं. जिनमें से भारत ने सिर्फ 10 ही जीते हैं, 21 में उसे हार मिली है. इन दोनों के बीच एक मुकाबला टाई पर छूटा, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे, दरअसल, न्यूजीलैंड की धरती पर भारत 1976 से खेल रहा है. न्यूजीलैंड में भारत की यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है और न्यूजीलैंड की धरती पर भारत ने अब तक एक ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है और 4 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा जबकि दो ड्रॉ रही.

 

Previous articleइन रिकॉर्ड्स के साथ विक्की कौशल की फिल्म URI ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
Next articleवॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, ट्रम्प ने 2 साल में बोले 8,158 झूठ