SC: सबरीमाला मंदिर पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित, मंदिर प्रशासन ने लिया यू टर्न

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केरल के सबरीमला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की तो उसमें नया मोड़ आ गया.

दरअसल, सबरीमला मंदिर का संचालन करने वाले त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड ने यू टर्न लेते हुए मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश को अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- योगी ने जिंदा की पूर्वांचल में हिंदू युवा वाहिनी, बागी पूर्व महामंत्री समेत सात की ‘घर वापसी’

कोर्ट ने जब उसके रूख में बदलाव का जिक्र किया तो बोर्ड के वकील ने कहा कि अब उसने फैसले का सम्मान करने का निर्णय किया है. बोर्ड की ओर वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा, ‘संविधान का अनुच्छेद 25(1) सभी नागरिकों को अपने धर्म को मानने का समान अधिकार देता है.’ सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है. सुप्रीम कोर्ट से सबरीमला मंदिर में प्रवेश कर चुकीं दो महिलाओं ने यह निर्देश देने का अनुरोध किया कि 12 फरवरी को अगली बार मंदिर खुलने पर उन्हें फिर से प्रवेश करने दिया जाए.

Previous articleबहुत कुछ कहती है प्रियंका की यह तस्वीर
Next articleयूपी: प्रॉपर्टी डीलरों की गाड़ी से बरामद हुए 5 करोड़ रुपए , पुलिस भी रह गई हैरान