Wednesday, April 2, 2025

नेशनल डिफेंस अकादमी के बाद मिलिट्री स्कूल-कॉलेजों में भी जा सकेंगी लड़कियां , सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी !

नेशनल डिफेंस अकादमी  के बाद मिलिट्री स्कूल और कॉलेजों में  भी प्रवेश ले सकेंगी लड़कियां  . केंद्र सरकार की योजना पर सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी , हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) में भी महिलाओं को इसी वर्ष दिसंबर से प्रवेश परीक्षा  में भाग लेने की मंजूरी दी है। 

सर्वोच्च न्यायालय  ने सरकार को कहा है कि  वर्ष जून से लड़कियों को प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति देने के बजाय इसी वर्ष से प्रारम्भ करनी चाहिए. इससे पूर्व  अब तक मिलिट्री स्कूल लड़कों के शैक्षणिक संस्थान रहे हैं. एक हलफनामे में सरकार ने कहा कि लड़कियों को शामिल  करने के लिए आरआईएमसी में अन्य संबद्ध बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक सहयोग  के साथ अन्य रिक्तियों को अधिकृत करने की आवश्यकता  है.

सरकार ने कहा कि यह चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से हलफनामा में ये भी कहा गया है कि लड़कियों को आगामी वर्ष होने वाली अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में बैठने की इजाजत  दी जाएगी. सभी प्रदेश  और केंद्र शासित प्रदेश RIMC के लिए द्वि-वार्षिक औसतन 25 सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं. सरकार ने कहा कि पहले चरण में हर छह माह में पांच लड़कियों को शामिल कर क्षमता 250 से बढ़ाकर 300 की जाएगी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles