तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद अब डीएमके सांसद ए राजा ने विवादित बयान दिया है। डीएमके एमपी ए राजा ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना HIV से की है। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बहस के लिए खुली चुनौती दी है।
#WATCH | Chennai: DMK's A Raja says, "I am prepared to give answers for all cabinet ministers if the Prime Minister convenes the meeting and let them permit me. I will explain which one is 'Sanatana Dharma' thereafter you decide…" pic.twitter.com/N30R2VPbWl
— ANI (@ANI) September 6, 2023
उन्होंने आगे कहा, “अगर प्रधानमंत्री बैठक बुलाएं और मुझे अनुमति दें तो मैं सभी कैबिनेट मंत्रियों को जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं समझाऊंगा कि ‘सनातन धर्म’ कौन सा है, उसके बाद आप निर्णय करें…”
ए राजा ने आगे कहा पीएम को भी सनातन धर्म का पालन करना चाहिए और विदेशी दौरों पर नहीं जाना चाहिए। दिल्ली में एक करोड़ लोगों को बुलाएं, शंकराचार्य को भी बैठाएं और अपने सभी हथियारों को छोड़ दें।
डीएमके सांसद के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा, “ उदयनिधि स्टालिन के बाद, अब डीएमके के ए राजा हैं, जो सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं… यह और कुछ नहीं बल्कि शुद्ध घृणास्पद भाषण है, जो भारत की 80% आबादी को निशाना बनाता है, जो सनातन धर्म का पालन करते हैं। यह कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I गठबंधन का असली चरित्र है, जो सोचते हैं कि हिंदुओं को अपमानित करना ही चुनाव जीतने का एकमात्र तरीका है। क्या मुंबई मीटिंग में ये तय हुआ था?”
बताते चलें कि कुछ दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया से की थी, उन्होंने अपने बयान में आगे कहा था कि सनातन धर्म को जड़ से खत्म कर देना चाहिए।