उत्तर प्रदेश की ही तर्ज पर उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर दुकानों और रेस्टोरेंट के मालिकों को नाम-पट्टिका लगाना अनिवार्य कर दिया है। हरिद्वार पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने वाली है और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नया नियम लागू किया है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने पहले कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों और रेस्टोरेंट मालिकों को बोर्ड पर अपना नाम प्रदर्शित करने का आदेश दिया था।
#WATCH Uttarakhand: Haridwar Police Administration issued an order to restaurant owners to display names on the Kanwar Yatra route.
Haridwar SSP Padmendra Dobal says, "Regarding the preparations for Kanwar, we have given general instructions to the hotels, dhabas, restaurants… pic.twitter.com/7JOEGotPGj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2024
इसी तरह, हरिद्वार पुलिस ने भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के मालिकों को नाम-पट्टिका लगाना अनिवार्य करने का आदेश जारी किया है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अक्सर बिना मालिक के नाम वाली दुकानों को लेकर विवाद होता है। कांवड़िए अक्सर इस मुद्दे पर आपत्ति जताते हैं। पद्मेंद्र डोभाल का कहना है, “हमने कांवड़ मार्ग पर स्थित होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और ठेले वालों को सामान्य निर्देश दिए हैं कि वे अपनी दुकानों पर मालिक का नाम लिखेंगे और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे… कई बार इसके कारण विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है, इसलिए हमने यह फैसला लिया है।”
#WATCH Uttarakhand: Haridwar Police Administration has issued an order for restaurant/hotel/dhaba owners on the Kanwar Yatra route to display the name of their proprietors.
Haridwar SSP Padmendra Dobal says, "We have given general instructions to the hotels, dhabas, restaurants… pic.twitter.com/J5iAZ6cYQc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2024