अग्निपथ स्कीम को लेकर रक्षा मंत्रालय से जुड़ी सलाहकार समिति की बैठक होने वाली है. 8 जुलाई को होने वाली इस बैठक में सशस्त्र सेनाओं में भर्ती को लेकर अस्तित्व में आई अग्निपथ स्कीम की बारीकियों और इसकी संभावित कमियों पर बातचीत की जाएगी. रक्षा मंत्रालय मामलों से जुड़ी इस समिति की बैठक में विपक्ष के दिग्गज नेता भी उपस्थित रहेंगे.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सलाहकार समिति की बैठक का नेतृत्व करेंगे. इस बैठक में विपक्ष के भी कई दिग्गज नेता सदस्य के तौर पर भाग लेंगे . परामर्शदात्री समिति में लोकसभा के 13 सांसद सदस्य और राज्यसभा के 7 सांसद सदस्य उपस्थित रहेंगे. बैठक के दौरान सलाहकार समिति को सेना की अग्निपथ स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
Watch | 10,000 female candidates have registered themselves under the Agnipath Scheme so far. pic.twitter.com/IO9iSrIoA1
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) July 6, 2022