Wednesday, April 2, 2025

Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती के चयन प्रक्रिया में बड़ा परिवर्तन, पहले इस परीक्षा को करना होगा पास

Agniveer Recruitment: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा परिवर्तन कर दिया है। अब निर्धारित केंद्रों पर एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम होंगे। यह परीक्षा 1 घंटे की होगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों  की कट ऑफ बनेगी।  इसके बाद अभ्यर्थी को शारीरिक और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी।

अप्रैल में होगी बदली व्यवस्था के तहत परीक्षा

भारतीय सेना के अफसरों के अनुसार, पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल 2023 में तकरीबन 200 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 फरवरी के आसपास प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए एक माह का वक्त दिया जाएगा।

1- ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस टेस्ट

2- फिजिकल टेस्ट

3- मेडिकल टेस्ट

गौरतलब है कि अग्निवीर भर्ती रैलियों में लाखों की तादाद में नवजवान पहुंचते थे। इस नई व्यवस्था से अब उम्मीदवारों की भीड़ एक साथ एक जगह पर इकठ्ठा नहीं हो पाएगी।

अब तक अग्निवीर भर्ती के शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट होते थे। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के किए बुलाया जाता था। अब तक 19 हजार अग्निवीरों की जॉइनिंग हो चुकी है। अगले कुछ हफ्ते में 21 हजार और अग्निवीर भर्ती हो जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles